बड़ी घिनौनी बात है ... एक बार कमली के छोटे सुपुत्र बउवा को एक गन्दी
बिमारी पकड़ ली। उसके पिछवाड़े में कीड़े लग गए थे। डॉक्टर ने बताया कि ऐसा
सफाई न करने से हुआ है। बाद में जब यह रहस्योद्घाटन हुआ की बउवा धोता ही
नहीं था तो डाक् साब की बात सही साबित हुए... खैर भिन्न भिन्न प्रकार के
लोशन मरहम और कमली की सुश्रुषा से बउवा ठीक हो गया... कालांतर में उसी बउवा
ने कमली को ठोकर मार के घर से निकाल दिया।
एक हमारे ठाकुर हैं। सबसे बड़के वाले माय लार्ड। उनको भी कीड़ी धर ली है। ए ठाकुर, ए माय लार्ड, तुमको कौन सा मरहम लगेगा, तुम्हारे जो ये हर बात में खुजाने की कीड़ी है वो कैसे दूर हो? बोलो कौन सी पी.आइ.एल. डालें तुम्हारे छिद्र में... इस देश की कमली जीवन भर तुम्हारी सेवा करती है, तुम्हे सर माथे बिठाती है... माय लार्ड कहती है। तुम्हारी कोई जवाबदेही है इस मुलुक के खातिर? तुम्हारा उत्तरदायित्व किसके प्रति है?
एक हमारे ठाकुर हैं। सबसे बड़के वाले माय लार्ड। उनको भी कीड़ी धर ली है। ए ठाकुर, ए माय लार्ड, तुमको कौन सा मरहम लगेगा, तुम्हारे जो ये हर बात में खुजाने की कीड़ी है वो कैसे दूर हो? बोलो कौन सी पी.आइ.एल. डालें तुम्हारे छिद्र में... इस देश की कमली जीवन भर तुम्हारी सेवा करती है, तुम्हे सर माथे बिठाती है... माय लार्ड कहती है। तुम्हारी कोई जवाबदेही है इस मुलुक के खातिर? तुम्हारा उत्तरदायित्व किसके प्रति है?
हर हर महादेव
उजड्ड
उजड्ड
No comments:
Post a Comment