Tuesday, September 20, 2016

"जुड़" जाना संवाददाता से


कुकुर युगल का "जुड़" जाना चोरी छुपे, हँसते लजाते लगभग सभी ने देखा होगा। भौतिक विज्ञान की दृष्टि से इस प्रकार से जुड़ने के लिए कुक्कुर युगल को सशरीर एक ही स्थान पर परस्पर विपरीत दिशा में उपस्थित होना होता है... मगर हमारे समाचार चैनलों ने इस तकनीक में जबरजोर तरक्की और सफलता अर्जित की है। जैसे ही किसी समाचार में तड़का लगाना होता है, ये नोयडा में बैठे बैठे मुम्बई के ठाड़े में अपने संवाददाता से "जुड़" जाते हैं..

रिमोटली "जुड़" जाने की कला विकासित कर ली है हमारे समाचार चैनलों ने... तन से तन का मिलन हो न पाये तो क्या मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं के तर्ज पे ये लोग मन ही मन "जुड़" जाते हैं।
इस क्रम में साक्षात्कार कुछ ऐसे होता है... तो आइये ले चलते हैं आपको सीधा कैशाम्बी जहाँ डॉ कुमार विश्वास हमसे "जुड़" चुके हैं... हाँ तो डॉक्टर विश्वास, बताइये हमसे "जुड़" के कैसा महसूस कर रहे हैं....

ये लोग आव देखते हैं न ताव, बस जुड़ जाते हैं। मुम्बई में बारिश हुई... "जुड़" गए, बुंदेलखंड में "सूखा" पड़ा... जुड़ गए, दिग्गी सर ने शादियां की... "जुड़" गए, थरूर साहब पाकिस्तानी मेहर तरार से "जुड़" गए...
अभी अभी ठाड़े में एक शांतिप्रिय छोटा परिवार सुखि परिवार के मात्र 13 लोगों को उनके ही घर के शांतिदूत ने जहरखुरानी से हालाक् कर दिया... ABP न्यूज़ का एंकर झट से अपने ठाड़े संवाददाता से "जुड़" गया... शाम को rNDTV पे रवीश जी भी "जुड़" जाएंगे... जुड़ो भाई, हमें क्या... अल्लाह तुम्हारी "जुड़ाई" सलामत रखें...


- उजड्ड
हर हर महादेव

No comments: