Sunday, July 20, 2014

सबके मीठे


इस फोड़ीत, फुन्सित , पिरकीत# मौसम में बहुत से बूढ़े बलबला रहे है ... कुछ के हिस्टीरिया धर लीस है .

हमारे पड़ोस में एक अम्मा जी रहती थीं ... बड़ी तेज़ तर्रार, बुजुर्गों की बुज़ुर्ग, अनुभवियों की अनुभवी, बेल्लौस, बेलाग , बेलगाम | दूध वाले से लेकर सब्जी वाले तक पर उनकी हनक थी ... सबको जानती थी ... सब उनको जानते थे ... एक थ्रेशोल्ड से ज्यादा पंगा नहीं लेती थीं ... पंगे के बाद अपना बड़प्पन दिखाते हुए "तू त हमार बेटवा हउव..." जैसे वाक्यों से सीज़ फायर करवा लेती थीं | लोग उनकी उम्र का लिहाज़ भी करते थे ... कुल मिलकर "यु मे लाइक आर डिसलाइक हर बट यू कैन नाट इग्नोर हर " वाली बात थी अम्मा में | मोहल्ले के परस्पर विरोधी खेमों में अम्मा की एक सामान पैठ थी | उनकी सभी से कभी न कभी बैर रही | मगर एक साथ सबसे कभी भी पंगा ना लेती थी ... बड़ी बैलेंसिंग महिला थीं | मिश्राइन से खटपट हो तो गुप्ताइन, दूबाइन और पड़ाइन से चीनी चाय का बार्टर सिस्टम बराबर रहता था |

लेकिन समय बड़ी हरामी चीज़ है| घटनाक्रम को ऐसे चौपत के रखता है की जैसे ही चौपता खोलो, केला हो जाता है | अम्मा के साथ भी हुआ| अम्मा का लौंडा बगल वाले बाऊ साहब की कन्या को लसने लगा... सब गरम पानी का खेल था| जैसा की अनाड़ियों के साथ होता है ... लौंडे का राज़ खुल गया ... कन्या पक्ष जगह जगह दबिश देने लगा ... चम्पक लाल धरा गए, मोहल्ला इकट्ठा हो गया ... अम्मा भी आ गयी ... अब क्या करें ... एक तरफ उनकी अपनी "लार्जर देन लाइफ़" वाली छवि तो दूसरी तरफ खुद का लड़का लोढ़ा लीले* बैठा था | सब खखार खखार के थूकने लगे ... भाई लड़की का मैटर जो था | अम्मा के रेस्क्यू के लिए कोई न आया ... भाई लड़की का मैटर जो था| सभी थूकने लगे ... इतना खखार की फिसलन हो गयी (भावनाओं को समझो  ) ... और उस धिक्कार की थूक में ग्लानिमय अम्मा लद्द से गिर पड़ी ... सबको कोसने लगीं ... "जेतना तोहर तनखा होई ओतने क हमार अदमी पान खा के थूक देला ...., तय त काल पैदा भयल रहले ... तहउ बोलS लगले..."

आजकल वैदिक जी भी ऐसा ही कुछ कर रहे है ... इग्नोर हिम ... 

हर हर महादेव

उजड्ड बनारसी
==========================================================

% सबके मीठे - सबके प्रिय
# फोड़ीत, फुन्सित , पिरकीत - फोड़े, फुंसियों और उनसे जन्य पिरकियो के सन्दर्भ में बक रहा हूँ ... पिरकी, घाव का ग्रामीण नाम है|
* लोढ़ा लीलना - असाध्य स्थिति में होना | लोढ़ा - सील बट्टे में प्रयुक्त बट्टे का पुरबिया नाम|

No comments: