Saturday, August 23, 2014

युगपुरुष

धरने पर बैठा
बार बार खांसता - खंसवाता
नाप से कुछ बड़ी शार्ट में
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

*युगवाहन में बैठा
काम पे जाता
कैमरे से छुपे असलहे के साये में
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

गंगा नहाता,
हरे *गमछे में लिपटा
खींस निपोरता, वोट बटोरता *
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

हवाई चप्पल के खट खट
थप्पड़बाज़ों की चट चट
से लड़ता जूझता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

भ्रष्टाचार की बातों पे
ताली बटोरता
मौका मिलने पे यु टर्न लेता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

४०० पन्नो के चार्जशीट की बत्ती
स्थान विशेष में घुसेड़
हँसता खिलखिलाता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

मूर्खों से नौकरी छुड़वाता
बीवी के टुकड़ो पे पलता
बच्चों को बंगले में पढाता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

अपने टेढ़े टेढ़े हांथों से
दूसरों की चोरी गिनवाता
अपनी चोरी आतंरिक लोकपाल से जंचवाता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

विदेशी स्त्रियों का लबे सड़क
मूत्र सैम्पल इकठ्ठा करवाता |
गंगा मैया में अपने चेलों से मुतवाता |
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

जिसकी थाली में खाता
उसी में छेद नहीं *बिलुक्का करता
अपने गुरु को लतियाता जुतियता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

नक्सलवाद का जना
मुस्लिम तुष्टिकरण से नहाया
क्रन्तिकारी पत्रकारों का सजाया
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||

कैमरे के बिना मुरझाता
आधी के बजाय पूरी को धाता
वोट के लिए भारत का शीश कटवाता
युगपुरुष युगपुरुष युगपुरुष ||


युगवाहन = वैगनR
गमछा = देसी टॉवेल
"खींस निपोरता, वोट बटोरता" नागार्जुन दद्दा का जुमला है|
बिलुक्का = बिल (छेद) का बड़ा भाई |
धाता = दौड़ता 

No comments: